Hypothermia, ठंड लगना | ठंड लगने के कारण और बचाव | Boldsky

2018-01-05 38

Hypothermia, in common language we call it cold. The risk of hypothermia increases in winter.In this disease patient's Hands and feet begin cold, stop working and unbearable pain starts in the stomach. Hypothermia is mostly happens with small children and the elders. In this situation body starts falling blue. Sometimes, hypothermia also became reason of death. The risk of hypothermia is high in empty stomach. Check out this video to know the reasons for the Hypothermia/ cold and the its precaution.


सर्दियों में हाइपोथर्मिया होने का खतरा बढ़ जाता है। आम भाषा में हम इसे ठंड लगना कहते हैं। इस बीमारी में रोगी के हाथ-पांव ठंडे पड़ने लगते हैं, काम करना बंद कर देते हैं, पेट में असहनीय पीड़ा होने लगती है। हाइपोथर्मिया का खतरा सबसे ज्यादा छोटे बच्चों और बुजुर्गों को होता है। इसमें उनका शरीर नीला पड़ने लगता है। कई बार हाइपोथर्मिया जानलेवा भी हो सकता है। खाली पेट हाइपोथर्मिया का खतरा ज्यादा होता है।आइए जानते है ठंड लगने के कारण और बचाव के बारें में..

Videos similaires